विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर,
दिपावली त्योहार नजदीक आते ही झज्जर शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए झज्जर ट्रैफिक पुलिस ने नगर पालिका की सहायता से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस टीम लगातार सड़कों पर गश्त कर रही है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिवाली के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शहर के पुराने बस स्टैंड परिसर में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां लोगों के वाहनों को खड़ा करने की सुविधा दी जा रही है ताकि मुख्य बाजारों में जाम की स्थिति न बने। वहीं दूसरी पार्किंग की व्यवस्था अंबेडकर चौक श्याम बाबा मंदिर के नजदीक की गई है। थाना यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र द्वारा जहां यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वे अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें और फुटपाथ या सड़क पर सामान न फैलाएं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी दुकान के सामने अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ ट्रैफिक वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि दिवाली के त्योहारी सीजन में लोग खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस का लक्ष्य यह है कि किसी भी व्यक्ति को ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। पुलिस पूरी तरह सतर्क है। रॉन्ग पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है। साथ ही रात में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि दिवाली से पहले यह अभियान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और लोगों में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन की मदद करें ताकि झज्जर शहर में दिवाली का त्योहार शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जा सके।