दिल्ली के चांदनी चौक स्थित मारवाड़ी कटरा इलाके में भीषण आग।

दिल्ली में गुरुवार को चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में स्थित एक दुकान में लगी भीषण आग पर करीब चार घंटे बाद काबू पा लिया गया। यह आग करीब 5 बजे लगी थी और रात करीब 9.15 बजे इस पर काबू पाया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, ‘आग पर काबू पा लिया गया है। इसे चारों ओर से घेर लिया गया है, इसलिए यह आगे नहीं बढ़ सकती। आप कह सकते हैं कि यह नियंत्रण में है, चिंता की कोई बात नहीं है। मौके पर 40 दमकल गाड़ियां हैं, साथ ही 170-175 कर्मचारी भी हैं। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’

उन्होंने बताया,’बिल्डिंग गिरने की वजह से और आग वाली जगह के अंदर होने की वजह से उसे बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। आग की चपेट में कितनी दुकानें आईं इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि बहुत सी दुकानें गिर गई हैं और बहुत सी जल चुकी हैं। रास्ते पर खड़े लोगों की वजह से आग वाली जगह पर पहुंचने में काफी वक्त बर्बाद होता है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’

इससे पहले आग बुझाने में 40 से ज्यादा फायर फाइटर वाहन को लगाया गया साथ ही हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया गया। जिस बिल्डिंग में यह आग लगी थी वह भी आग और पानी के दबाव की वजह से गिर गई।

आग बुझाने के बारे में जानकारी देते हुए उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने बताया था, ‘हमें 5 बजे आग की सूचना मिली थी… फिलहाल हमारी 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह बहुत गंभीर आग है। हमारी पूरी कोशिश है कि कोई हताहत न हो, हमारी कोशिश है कि आग और न फैले… जिस इमारत में आग लगी थी वह इमारत गिर चुकी है।’

उन्होंने बताया कि आग को चारों तरफ से बुझाने की कोशिश की जा रही है। छोटी गलियों की वजह से आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं। जिसके चलते हमें 200 से 300 फुट तक फायर फाइटिंग होज पाइप ले जाना पड़ रहा है, इसके अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

तोमर ने आगे कहा, ‘इलाके में सारी दुकानें हैं। आग ना फैले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां पुरानी बिल्डिंग्स हैं, उनके ऊपर जो रिहायशी घर होते थे उन्हें मार्केट में बदल दिया गया। ज्यादातर दुकानों में साड़ी, कपड़े की दुकानें हैं, जिनमें आग लगने की आशंका कहीं ज्यादा है। इसलिए हमारी कोशिश है कि आग आगे ना फैले, क्योंकि कंटिन्यूटी है, एक शॉप के बाद दूसरी, दूसरी के बाद तीसरी और नीचे से लेकर ऊपर तक तीन या चार मंजिलों में दुकानें हैं। इसी वजह से आग फैलने का खतरा बहुत है।’

एक स्थानीय ने बताया कि आग मारवाड़ी कटरा बाजार से शुरू हुई थी जो अनिल मार्केट तक फैल गई। उन्होंने बताया कि बाजार के पिछले हिस्से में स्थित एक इमारत आग और पानी के दबाव के कारण ढह गई। घटनास्थल पर लपटें और काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *