नव वर्ष के उपलक्ष में दिल्ली के झंडेवाला देवी मंदिर में साल के पहले दिन भक्तों की अपार भीड को ध्यान में रखते हुऐ व्यापक प्रबंध किये गये हैं। कई दिनों से चल रही तैयारियों के बीच आज प्रात: पांच बजे मंदिर के पट खुलते ही अपार जनसमूह मां के जयकारे लगाता हुआ मंदिर में प्रवेश कर गय। यह समाचार लिखने तक करीब 65000 के करीब भक्त मां के दर्शन कर चुके हैं और अभी भी लंबी लंबी लाईनें लगी हुई हैं। इस समय दिन का तीन बजने वाले हैं और मंदिर रात दस बजे तक खुला रहे गा। आशा है कि रात्रि मंदिर बंद होने तक एक लाख से अधिक भक्त मां के दर्शन करेंगे। मंदिर की ओर से भक्तों के लिये चाय प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। मां के दर्शनों के लिये तीन लाईनों से भवन में पहुंचा जा सकता है। इसे छोड कर अन्य तीन द्वार भी प्रवेश के लिये बनाये गये हैं जहां से विशेष कयू-आर कोड द्वारा मंदिर में
प्रवेश दिया जा रहा है । लाईनों में दर्शन के लिय काफी समय लग रहा है। मंदिर की सुचारू व्यवस्था के बावजूद लाईनों में एक डेढ घंटे का समय लग रहा है। सभी भक्तों को निकासी द्वार पर प्रसाद दिया जा रहा है।
दिल्ली के झंडेवाला देवी मंदिर में नव वर्ष 2025 के पहले दिन 65000 से जायदा भक्तों ने किए दर्शन
