मध्य जिला दिल्ली के थाना नबी करीम के पहाड़गंज के आरा कशा रोड पर बाप बेटे की गला रेत कर निर्मम हत्या मौके पर पुलिस बल मौजूद पिता का नाम अनुज 33 साल और रौनक 8 साल
मध्य जिला के थाना नबी करीम इलाके आरा कशा रोड के राज रेस्टोरेंट में में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है
आरा कशा के मेन रोड स्थित राज रेस्टोरेंट में बाप बेटे की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी घटना 21 अक्टूबर की दीवार की है अनुज रेस्टोरेंट चलता है अनुज की उम्र 33 साल है और उसके बेटे रौनक की उम्र 8 साल है दोनों की गला रेत कर हत्या कर आरोपी फरार हो गया है मृतक की पत्नी के मुताबिक वो कही बाहर गई हुई थी आने पर पता चला मृतक महिला का रो रो कर बुरा हाल है कहना है कि नोकर ने शायद हत्या की है जब में आई तो शटर बन्द था ।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।