नई दिल्ली : मुंडका इलाके में शनिवार को एक बार फिर गैंगवॉर की खबर सामने आई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने अपने एंटी गैंग के एक शख्स अमित की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार देर शाम 22 साल का अमित नाम का बदमाश जो अभी फिलहाल जेल से बाहर आया था उस पर टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गोगी गैंग से जुड़े अमित पर हथियारों के साथ हमलावरों ने करीब 6 राउंड गोलियां चलाई. जिसके बाद अमित की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है. लेकिन जिस तरह से दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर की खबरें सामने आ रही हैं उसने कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
इससे पहले 13 सितंबर को दिल्ली के जीके इलाके में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस हत्याकांड में सामने आया था. वहीं, 27 सितंबर को दिल्ली के नारायणा में कार शोरूम पर फायरिंग हुई थी. अमेरिका में बैठे मोस्टवॉटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ये फायरिंग करवाई थी।
28 सितंबर को नांगलोई के रोशन हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने गोलिया चलाई थीं. गोगी गैंग ने रंगदारी के लिए ये फायरिंग करवाई थी।
28 सितंबर को नांगलोई के रोशन हलवाई की दुकान पर बदमाशों ने गोलिया चलाई थीं. गोगी गैंग ने रंगदारी के लिए ये फायरिंग करवाई थी।
26 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग हुई थी. 4 नवंबर को नांगलोई में प्लाईवुड शोरूम पर फायरिंग.4 नवंबर को अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग. 6 नंबर को पश्चिम विहार में ताबड़तोड़ फायरिंग.6 नवंबर को दिल्ली के द्वारका इलाके में फायरिंग।