दिल्ली पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझाई हत्या की वारदात। 3 आरोपी गिरफ्तार।

दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुई हत्या की वारदात को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात 30 अप्रैल 2025 की है, जब एक शख्स सूरज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने की कोशिश में जुटी है।

आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सचिन शर्मा ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 30 अप्रैल को सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, मंगोलपुरी से एक कॉल आई. कॉल में बताया गया कि चाकूबाजी का शिकार एक शख्स को हॉस्पिटल लाया गया है. SHO और जांच अधिकारी फौरन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पता चला कि पीड़ित सूरज की मौत हो चुकी है. इसके बाद सुल्तानपुरी थाने में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।

इस केस को सुलझाने के लिए एक खास टीम बनाई गई. इस टीम में इंस्पेक्टर रविंदर मलिक (SHO, सुल्तानपुरी) की अगुवाई में इंस्पेक्टर संजय कुमार (ATO, सुल्तानपुरी), SI करमबीर, HC सेवाराम, HC हंसराज, Ct. अनूप और Ct. अजय को शामिल कियाया. इसके साथ ही ACP सुल्तानपुरी श. राजबीर मलिक की निगरानी में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) से इंस्पेक्टर विक्रम (IC/DST), SI संदीप, HC राकेश, HC मोहित, HC सुमित, Ct. नीराज और Ct. संदीप भी इस जांच में जुटे।


पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत की. तकनीकी और खुफिया जानकारी जुटाई, गुप्त मुखबिरों को लगाया और संदिग्धों का पता लगाने के लिए जमीन तैयार की. जांच में पता चला कि हत्या के पीछे रितिक उर्फ पप्पू, राहुल और निखिल उर्फ टोमा का हाथ है. फिर खबर मिली कि ये लोग गंदा नाला के पास छिपे हैं. टीम ने फौरन वहां छापा मारा और C-10 ब्लॉक के पास से तीनों को दबोच लिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय रितिक उर्फ पप्पू, 23 वर्षीय राहुल और 19 वर्षीय निखिल।उर्फ टोमा के रूप में कई है और सभी सुल्तानपुरी झुग्गी के रहने वाले हैं।


पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने सूरज को बटन वाला चाकू मारकर उसकी जान ली. जांच में ये भी सामने आया कि सूरज और उसके परिवार की आरोपियों से पुरानी दुश्मनी थी. सभी C-10 ब्लॉक झुग्गी, सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं. उस दिन सूरज एक शादी में जा रहा था, तभी रास्ते में इन लोगों ने उसे रोका और चाकू मार दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल चाकू को ढूंढने की कोशिश जारी है. डीसीपी ने बताया कि जांच अभी चल रही है और जल्द ही बाकी सबूत भी जुटा लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *