दिल्ली में रानी बाग पुलिस ने 40 लाख लूटने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 39 लाख रुपए बरामद हो गये हैं।
पुलिस ने वारदात को 72 घंटों के अंदर सुलझाया है। बदमाशों के पास से एक लग्जरी कार, स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों के नाम चिराग जैन, सविंदर, सावन, संदीप और मोनू बताये गये हैं। पांचों दिल्ली के विजय विहार (Vijay Vihar), हरियाणा के सोनीपत और जींद के रहने वाले हैं।
डीसीपी बाहरी जिला हरेंद्र सिंह (DCP Outer District Harendra Singh) के अनुसार 19 जून को एक शख्स के घायल हालत में भगवान महावीर हॉस्पिटल (Bhagwan Mahavir Hospital) में भर्ती कराये जाने की सूचना मिली थी। मौके पर सब इंस्पेक्टर परविंदर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि घायल अनुज नामक शख्स रोहिणी का रहने वाला है। वह रोहिणी सेक्टर 3 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत है। वह कैश कलेक्ट करके करोल बाग से लौट रहा था। उसी दौरान चार युवक स्कूटी और मोटरसाइकिल से आए और पिस्टल दिखाकर बैग लूटने लगे। विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। जांच के दौरान करीब 400 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। छानबीन में एक मोटरसाइकिल पर जांच केन्द्रित की गई। आखिर में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।