दिल्ली सरकार के कामों का क्रेडिट लेने के लिए एलजी साहब घूम रहे नाले-नाले, प्रेस रिलीज जारी करके दर्शाते हैं कि यह काम उन्होंने कराया है-सौरभ भारद्वाज

अधिकारी ने अन्य राज्यों को दिल्ली से सीखने के लिए एक लेटर जारी कर सिफारिश की। इसका प्रूफ सी पी एच ओ का यह लेटर है। जो हरदीप पुरी जी का डिपार्टमेंट है। उन्होंने कहा कि उस समय एलजी साहब को यह भी नहीं पता होगा कि दिल्ली के अंदर कितने विधायक चुने जाते होंगे।

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2017 में ही राजोकरी ड्रेन का ट्रीटमेंट हुआ जो साउथ में है इसके लिए केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को अवार्ड मिला। 2019 में शहादरा ड्रेन पर पाईलट किया गया जो सभी अखबारों में छपा कि शहादरा ड्रेन का पायलट प्रोजेक्ट सक्सेसफुल सफल हुआ। उस समय एलजी साहब को यह भी नहीं पता होगा कि शाहदरा दिल्ली विधानसभा के स्पीकर साहब की विधानसभा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि काम दिल्ली सरकार और उसके डिपार्टमेंट कर रहे हैं लेकिन वहां एलजी साहब जाकर अपना ढोल बजा रहे हैं। जबिक एलजी साहब दिल्ली सरकार के बजट का एक भी रुपया खर्च नहीं कर सकते हैं, क्योंकि संविधान ने उन्हें वह शक्ति ही नहीं दी है। हमने दिल्ली सरकार के बजट में नालों की सफाई के लिए इतना पैसा आवंटित किया तब डिपार्टमेंट के पास बजट एलोकेशन आया तब प्रोजेक्ट बना फिर प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ लेकिन एलजी साहब मीडिया को ले जाते हैं और बोलते हैं कि यह काम मैंने करा दिया। 

चिट दे देते हैं, जिनके ऊपर आज आपराधिक होने के लिए चार्जशीट दायर है। दिल्ली में गैंगवार हो रही है। यह रोकना एलजी साहब का काम है। बुजुर्गों के घर में घुसकर हत्या हो जा रही हैं इन सब का क्रेडिट ले लें। एलजी साहब काम करिए नाले नाले घूमना काम नहीं है। थानों में घूमना काम है। दिल्ली के अंदर 350 थाने हैं। उनमें रात को 11:00 बजे के बाद जाकर देखें तो कि वहां आने वाले पीड़ितों का क्या हालात है। कोई महिला अगर रिपोर्ट लिखवाने आती है तो उसको क्या सामना करना पड़ता है। एलजी साहब का डीडीए काम है आज जो दिल्ली के अंदर लाखों-करोड़ों लोग और ऑथराइज कॉलोनी में रहने के लिए मजबूर है उसका कारण डीडीए है। जिस डीडीए ने समय रहते रेगुलराइज डेवलपमेंट दिल्ली में नहीं की। जिसके चलते अनऑथराइज्ड डेवलपमेंट हुई। आज जो नॉनकन्फॉर्मिंग जोन के अंदर जो दुकानें खुल रही है जिनको कन्वर्जन चार्ज के नाम पर सील किया जा रहा है। वह डीडीए का कुकर्म है। डीडीए ने समय रहते लोकल शॉपिंग सेंटर कमर्शियल शॉपिंग सेंटर नहीं खोलें, इसलिए आज दिल्ली के अंदर हॉनर प्राइस और अर्थराइज रेजिडेंशियल एरिया के अंदर कमर्शियल काम शुरू हुआ। एलजी साहब इसके लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलजी साहब अपना काम करें हमें अपना काम करने दें। आप कुछ अच्छा करें तो हम आपकी तारीफ करें हम कुछ अच्छा करें तो आप हमारी तारीफ करें। एक दूसरे का काम का क्रेडिट चुराने का जो काम है वह बहुत गलत है और बहुत शर्मसार करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *