विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में एक दुकान में आग लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि अशोक निवासी शेखपुरा बिहार हाल बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने रेडीमेड कपड़े गारमेंट की दुकान किराए पर लेकर कर रखी है। 9/10 फरवरी 2025 की रात को किसी राहगीर ने उसे बताया कि आपकी दुकान में आग लगी हुई है इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो पता चला कि यह आग उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने लगाई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ मे तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोखू निवासी विंध्याचल उत्तर प्रदेश हाल किराएदार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दुकान पर सामान की बिक्री की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी द्वारा इस वारदात को अनजाम दिया गया । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।