बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ शहर निवासी एक व्यक्ति से फिरौती मांगने व फिरौती की रकम न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को काबु करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि जगबीर सिंह निवासी बहादुरगढ ने थाना प्रबंधक सेक्टर 06 बहादुरगढ़ को शिकायत देते हुए बताया था कि 23 जून 2022 को उसके पास फोन आया था। कॉलर ने कहा की एक सप्ताह का टाइम है या तो दो खोखे का इंतजाम कर ले नहीं तो शहर छोड़ दे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मामले पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले की गहनता से छानबीन करते हुए पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि निवासी घुम्मनहेड़ा के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।