झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा फर्जी कागजात से सिम बेचने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबरक्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि नोडल अधिकारी वोडाफोन आइडिया कंपनी लिमिटेड हरियाणा सर्कल ने शिकायत देते हुए बताया कि कुछ कनेक्शन डेटाबेस से डिस्कनेक्ट कर दिए गए हैं। जाली दस्तावेज का प्रयोग करके नये मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए जाली दस्तावेजों का प्रयोग किया गया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोमबीर निवासी महम जिला रोहतक हाल आजाद नगर झज्जर के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।