धोखाधड़ी से 304510/- रुपये की ठगी करने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

रोहतक

रोहतक पुलिस की टीम ने होटल की साइट पर रेट व रिव्यू करने के नाम पर 304510/- रुपये की धोखाधडी करने की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक सुलेन्द्र सिंह ने बताया कि रोहतक निवासी एक महिला की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 15.11.2024 को महिला के पास एक व्हाट्सएप आया जिसने कहा कि होटल की साइट पर रेट और रिव्यू करने के पैसे दिये जायेगे। जिसके बाद महिला को टेलीग्राम का एक लिंक दिया गया और होटलो के लिंक भेजे गये। महिला की सारी डिटेल लेने के बाद उन्होने उस के पास 250 रुपये पेटीएम कर दिये। उस को लिंक भेजे और एक अंकाउट बनाया जिसमे महिला से 7 हजार रुपये डालने को कहा। महिला ने उनके कहे अनुसार पैसे डाल दिये। जिसके बाद उन्होने कहा कि महिला से गलती हुई है और इस गलती को ठीक करने के लिये आपको और पैसे डालने होगे जिसके ठीक होने पर पैसे आपको वापिस मिल जायेगे। इसी तरह उन्होने महिला से अलग-2 ट्राजैक्शन मे रुपये डलवा लिये। महिला द्वारा पैसे वापिस मांगने पर वे बहाने बनाते रहे। महिला से धोखाधडी से कुल 304510/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये। मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुख्य सिपाही नवीन की टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद निवासी गोडा बास नागौर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *