विशेष संवाददाता चिमन लाल
परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम व शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं औचक निरीक्षण
झज्जर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल मुक्त आयोजित करवाने के लिए जिला प्रशासन पुख्ता रणनीति के साथ कार्य कर रहा है। डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में प्रशासनिक व शिक्षा अधिकारी फील्ड में सक्रिय हैं और परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीएम व शिक्षा विभाग के फ्लाइंग दस्तों ने गुरुवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। परीक्षा स्थलों पर फ्लाइंग दस्तों के साथ-साथ एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीसी प्रदीप दहिया द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाओं को पूरी तरह नकल मुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है। एसडीएम फ्लाइंग दस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए एग्जाम सेंटरों पर परीक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, निगरानी तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें व ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अगर किसी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों का दौरा करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के नेतृत्व में शिक्षा विभाग परीक्षाओं को निष्पक्ष और नकल मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।