नवरात्र के पहले दिन बेरी मंदिर पहुंचकर एसपी डॉ अर्पित जैन ने प्रातः 5 बजे की मां भीमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना

आरती करने के उपरांत बेरी मेला क्षेत्र में किए गए सुरक्षा प्रबन्धों का लिया जायजा और आए हुए भक्तों से व्यवस्था के विषय में जाना

सभी पुलिस कर्मियों को सख्त आदेश दिए की किसी भी भक्त को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए

बेरी

बेरी में माँ भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेला के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों का रविवार को पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा अवलोकन किया गया। मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से अवलोकन करते हुऐ उन्होंने व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को सुबह 5 बजे विशेष रूप से बेरी मन्दिर पहुंचे एसपी डॉ अर्पित जैन ने माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन उपरांत आरती व पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। माता भीमेश्वरी देवी को नमन करते हुए पूजा अर्चना के पश्चात उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं के रूबरू हुए। श्रद्धालुओं से रूबरू होते हुए पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं बारे बातचीत करते हुए उनके विचार जाने। इस दौरान एसडीएम बेरी रविंद्र सिंह, डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार, थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जसवीर सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ उन्होंने बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर व आस-पास मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुऐ एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व भीड़ को नियंत्रित रखने तथा शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध करने के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए।
उन्होंने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में आपस में कोई अव्यवस्था या धक्का मुक्की ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाये गए बैरिकेट्स के अन्दर भी जगह जगह पर बैरियर लगाये जायें। ताकि कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भीड़ को अलग अलग हिस्सों में विभाजित करके अव्यवस्था या धक्का मुक्की की स्थिति बनने से रोका जा सके। बाल उतरवाने वाले स्थान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि मेला के दौरान बच्चों के बाल उतरवाने वालों के लिए भी अलग से सुरक्षा के प्रबन्ध किये जाये। बेरी मेला क्षेत्र में की गई सुरक्षा का अवलोकन करते हुए उन्होंने सुरक्षा व लगातार निगरानी तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश किए।
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरे मेला क्षेत्र को अलग अलग भागों में बाटकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गए हैं। मेला के दौरान असामाजिक शरारती तत्वों की गतिविधियां पर निगरानी रखने व उनकी धरपकड़ के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त मेला में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगवाये गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए किए गए सुरक्षा प्रबन्धों के साथ साथ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेला क्षेत्र के चारों तरफ विशेष नाके लगाए गए हैं। मेला क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए समाज के सभी व्यक्तियों तथा श्रद्धालुओं का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के साथ डीएसपी बेरी एवं मेला क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *