बादली
नशा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम के आदेश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत सोमवार को थाना बादली के अंतर्गत गांव जहांगीरपुर के एरिया में स्थित आईटीआई में पुलिस की टीम द्वारा नशा के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए हर तरह के नशा को छोडने के लिये विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों व आम लोगों को नशा के प्रति जागरूक करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं और भावी पीढी पर टिकी होती है। युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चल पड़े तो निश्चित तौर पर उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। “नशा नाश का द्वार है” यह कहावत वास्तविकता को दर्शाती है। जो व्यक्ति नशा करता है वो धीरे-धीरे अपने आप को पतन की और ले जाता है। नशे की लत व्यक्ति, परिवार , समाज तथा राष्ट्र के तरक्की के लिए खतरा बनता जा रहा है। यदि हम एक बेहतर समाज व समृद्ध देश बनाने का सपना देख रहें हैं। तो युवाओं और भावी पीढ़ी को नशे की लत से बचाना होगा और यह तभी संभव हो सकता है। जब हम नशे के आदी नवयुवकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें।
आईटीआई जहांगीरपुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना बादली में तैनात पीएसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि नशा करने वाला युवा कभी भी स्वस्थ नहीं रह सकता। जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए। युवाओं को नशे का शिकार होने से बचाने एवं समाज में नशा सेवन को रोकने के इस नेक कार्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अन्य लोगो को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि नशा के अवैध धंधे में लिप्त लोगों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए झज्जर पुलिस लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर प्रचारक जगबीर जेवली, प्राचार्य रविंद्र कुमार व अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।