नशा तस्करों पर झज्जर जिला पुलिस का शिकंजा

बहादुरगढ़ सीआईए 2 की टीम ने पकड़ा 202 किलो 4 सौ ग्राम गांजा।

केएमपी एक्सप्रेस से होंडा अमेज गाड़ी के साथ तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार।

दोनों आरोपी सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल के रहने वाले।

प्लास्टिक के 11 कट्टों में भरा हुआ था नशीला पदार्थ।

नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान में झज्जर जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बहादुरगढ़ सीआईए 2 की टीम ने दो नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से 202 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी प्रवीन व शमशेर दोनों ही सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन बहादुरगढ़ में NDPS एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। आज माननीय अदालत में पेश करके दोनों आरोपियों का पूछताछ के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया गया। ताकि नशा तस्करी के पूरे रैकेट के बारे में सूचनाएं उगलवाई जा सकें और नशा तस्करी के इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने पकड़े गए आरोपियों व बरामद गांजा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में सीआईए टू बहादुरगढ़ के इंस्पेक्टर विवेक मलिक की अगुवाई में काम कर रही टीम ने नशा तस्करी के दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम एक मामले की तफ्तीश के सिलसिले में शाम को केएमपी एक्सप्रेसवे पर मौजूद थी तो टीम को ड्रग सप्लायर्स के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी। इस गुप्त सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए PSI संयम की टीम ने केएमपी एक्सप्रेस पर डाबोदा खुर्द गांव के नजदीक नाकाबंदी की। इसी दौरान पलवल की ओर से आई होंडा अमेज गाड़ी नंबर DL 8 CAF 8003 को रूकवाया गया। इस गाड़ी को प्रवीन नाम का व्यक्ति ड्राइव कर रहा था। जबकि शमशेर साइड वाली सीट पर बैठा था। गाड़ी के अंदर प्लास्टिक के कई बैग रखे मिले, जिनकी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री नितिन कुमार के निर्देशानुसार तलाशी ली गई तो उन 11 बैग के अंदर नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। वजन करने पर उनकी कुल मात्रा 202 किलो 400 ग्राम पाई गई। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों प्रवीन और शमशेर को हिरासत में ले लिया और PSI संयम के बयान के आधार पर उनके खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन बहादुरगढ़ में नशीला पदार्थ अवरोधक कानून के अंतर्गत केस रजिस्टर किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और नशा तस्करी के इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों का भी जल्द ही पता लगाकर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार किए गए प्रवीण व शमशेर का पुराना रिकॉर्ड भी चेक करवाया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके खिलाफ पहले भी कोई आपराधिक मुकदमे दर्ज है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *