नशा विरुद्ध अभियान के तहत झज्जर पुलिस ने नशीले पदार्थों अफीम, चरस, गांजा, चूरापोस्त, स्मैक, हेरोइन के साथ किए अनेक आरोपी गिरफ्तार

बीते करीब 09 माह के दौरान नशीले पदार्थों के 133 मामलों में 151 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद

जिला को नशा मुक्त करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ झज्जर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी: डॉ अर्पित जैन आईपीएस, एसपी झज्जर

झज्जर पुलिस ने बीते करीब 09 माह के दौरान सतर्कता से कार्यवाही करते हुए नशे के अवैध धंधे में लिप्त अनेक दोषियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। जिला को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की धरपकड़ व उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई लगातार जारी है। नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से गठित एंटी नार्कोटिक सैल, अपराध अन्वेषण व अन्य पुलिस टीमों द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी है। वर्ष 2023 में बीते करीब 09 माह की अवधि के दौरान झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए सतर्कता से कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। नशा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई है। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस ने नशा व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए अनेक आरोपियों को काबू किया। नशा तस्करों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए झज्जर पुलिस द्वारा एक जनवरी से विशेष मुहिम चलाई गई। विशेष मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक सैल झज्जर व जिला पुलिस की तीनों सीआईए यूनिट्स के अतिरिक्त सभी थाना एवं चौकी की विभिन्न टीमों द्वारा नशीले पदार्थों के साथ अनेक आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। विशेष अभियान के तहत वर्ष 2023 में जनवरी से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक की अवधि के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत जिला के अलग-अलग थानों में 133 मामले दर्ज किए गए। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के विभिन्न थानों में दर्ज उपरोक्त मामलों में मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त 151 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बताया कि अभियान के दौरान जिला के विभिन्न स्थानों से नशा तस्करों को काबू करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस, स्मैक, गांजा, चूरा पोस्त तथा हेरोइन इत्यादि नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई। अभियान के तहत उपरोक्त अवधि के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 03 किलो 623 ग्राम अफीम, 210 किलो 875 ग्राम गांजा, 36 किलो 925 ग्राम चूरापोस्त, 323 ग्राम 390 मिलीग्राम हेरोइन, 171 ग्राम 88 मिलीग्राम स्मैक तथा 19 किलो 983 ग्राम 250 मिलीग्राम चरस बरामद की गई। उपरोक्त के अलावा विभिन्न मामलों में 348 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन तथा 1170 नशीली गोलियां बरामद की गई।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा नशा तस्करों तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे व इसके वितरण नेटवर्क में शामिल लोगों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस द्वारा नशे की सप्लाई चैन और वितरण नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए झज्जर जिला व आसपास के जिलों के साथ सूचनाओ का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है। मादक पदार्थो की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलते ही झज्जर पुलिस की फील्ड इकाईयों द्वारा अविलंब कार्रवाई अमल में लाई जाती है, जिसके परिणामस्वरूप जिला में काफी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया गया। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों, वांछित अपराधियों व नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि बीते करीब 09 माह के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए झज्जर जिला के 06 अलग-2 स्थानों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी करने में सफलता हासिल की गई हैं। जो निम्न प्रकार से हैं:-

  1. सीआईए झज्जर की टीम द्वारा 05 मार्च 2023 को दुजाना क्षेत्र से एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से दो किलोग्राम मादक पदार्थ चरस की बरामदगी की गई।
    2 सीआईए झज्जर की टीम द्वारा 26 मार्च 2023 को दुजाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 07 किलो 802 ग्राम चरस बरामद की गई।
    3 सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने 12 जून 2023 को थाना आसौदा क्षेत्र से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 156 किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
    4 थाना शहर बहादुरगढ़ की टीम द्वारा 18 जून 2023 को बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 1150 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई।
    5 एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा 29 जून 2023 को मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर क्षेत्र से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद की गई।
    6 थाना सदर झज्जर व एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की संयुक्त टीम द्वारा 26 जुलाई 2023 को थाना सदर झज्जर क्षेत्र से एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से मादक पदार्थ 30 किलो गांजा बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *