नशीले पदार्थों की तस्करी व कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त व्यक्तियों/संगठनों की सूचना दें नागरिक : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

वरिष्ठ पत्रकार चिमन

जिला प्रशासन ने जारी किया मोबाइल नंबर , नागरिक 7206887834 पर व्हाट्सएप व वाइस मैसेज से दे सकते हैं सूचना

सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी गुप्त

रोहतक

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला के नागरिकों का आह्वान किया कि यदि उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने या ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षा देने वाले व्यक्तियों अथवा कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त व्यक्तियों/ संगठनों के बारे में जानकारी है तो वे जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर 7206887834 पर व्हाट्सएप या वाइस मैसेज के रूप में जानकारी दें। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गुप्त रखी जाएगी तथा ऐसे व्यक्तियों एवं संगठनों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धीरेंद्र खडग़टा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों व संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त तथा कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी मोबाइल नम्बर 7206887834 उनके पास रहेगा तथा जिला प्रशासन को इस मोबाइल पर भेजने वाली हर सूचना सीधे उन्हें प्राप्त होगी। सूचना भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जिला में लिंगानुपात को बढ़ाने के दृष्टिगत अनेक कदम उठाए गए है, जिनमें जिला से लगती सीमा के अन्य प्रदेशों के जिलों में भी रेड की जा रही है। गत दिनों जिला प्रशासन द्वारा ऐसी तीन सफल रेड की गई है। जिला प्रशासन द्वारा नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए भी कदम उठाए गए है। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नवदीप सिंह तथा नगराधीश अंकित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *