झज्जर
एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरुद्ध अभियान के तहत थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा 30 किलोग्राम नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया गया था। इस दौरान पुलिस नाका से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी रोक कर दो आरोपी चकमा देते हुए मौका से भाग निकले थे। जांच पड़ताल तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए आगामी कार्रवाई हेतु उपरोक्त मामले को एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम को सौंपा गया था। उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा तत्परता एवं गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले के दूसरे आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए मौका से फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश निवासी तीन लड़के सुरेहती से सुलौधा रोड की तरफ दो अलग-अलग गाड़ियों में नशीला पदार्थ लेकर जाएंगे। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 30 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। मौका पर ड्राइवर सीट पर बैठे एक व्यक्ति व्यक्ति को काबू किया गया व दूसरी गाड़ी में बैठे व्यक्ति गाड़ी से उतर कर मौका से फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपी शिवम को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने मौका से फरार हुए अपने दोनों साथियों तथा गांजा तस्करी के संबंध में जानकारी देते हुए उनके नाम पते बतलाए। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मामले के वांछित दूसरे आरोपी को उसके गांव जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन पाल पुत्र दयाराम निवासी याकुतगंज जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं पुलिस रिमांड पर लिए गए पहले आरोपी शिवम को पूछताछ के पश्चात अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।