साल 2012 में सामने आए निर्भया हत्याकांड के दोषियों को साल 2020 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया गया था. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया की सामूहिक दुष्कम के बाद हत्या के मामले में तफ्तीश को लेडी ऑफिसर छाया शर्मा ने बेहद बारीकी के साथ अंजाम दिया था. 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा तब दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी हुआ करती थी. हाल ही में दिल्ली पुलिस के ट्रांसफर पोस्टिंग की नई लिस्ट सामने आई है, जिसमें छाया शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्पेशल सीपी ट्रेनिंग की मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चाइल्ड व नार्थ ईस्ट के लोगों के लिए बने स्पेशल यूनिट का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया गया है. यानी वो अब एक साथ दो विभाग संभालेंगी.
निर्भया के दरिंदों को फांसी दिलाने वाली ‘लेडी अफसर’ आई पी एस छाया शर्मा को बड़ा इनाम, एक साथ संभालेंगी 2 बड़े विभाग
