बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा आपराधिक मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सेक्टर 9 बहादुरगढ़ में निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के प्रभारी उप निरीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि सेक्टर 9 बहादुरगढ़ में उसका मकान बनने का काम चल रहा है। उसके निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार, पानी की मोटर, दो लोहे की चद्दर, लोहे के सरिए व अन्य सामान चोरी हो गए हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि चोरी के उपरोक्त मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी में तैनात उप निरीक्षक कृष्ण कुमार की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले के दो आरोपियों को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज निवासी दसवतपुर ईंटइया जिला अंबेडकर उत्तर प्रदेश हाल सैनीपुरा बहादुरगढ़ व सलमान निवासी गोडा भिटोली जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश हाल नजफगढ़ रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों से चोरीशुदा सामान को बेचकर मिले पैसों में से 800 रूपए तथा वारदात में प्रयोग की गई रिक्शा बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।