विशेष संवाददाता चिमन लाल
बेरी स्थित लघु सचिवालय में नगरपालिका चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की दूसरी रिहर्सल आयोजित
बेरी (झज्जर ), 27 फरवरी
रविवार 2 मार्च को नगर पालिका आम चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए गुरुवार को बेरी लघु सचिवालय में पोलिंग पार्टियों की दूसरी रिहर्सल में ईवीएम की बारीकियां समझाई गईं। इस दौरान ईवीएम मास्टर ट्रेनरों ने सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बेरी में नपा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक एचसीएस डॉ सतेंद्र दुहन ने कहा कि पोलिंग पार्टियां जरा सी भी चूक न करें, सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। रविवार 2 मार्च को 14 वार्डों वाली बेरी नगरपालिका के अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। इस मौके पर निकाय चुनाव के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक विजय कुमार भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने पोलिंग पार्टियों को निष्ठा एवं लगन के साथ ड्यूटी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डिक्लेरेशन फॉर्म, पीओ डायरी तथा अन्य सभी प्रकार के दस्तावेज व फार्म भरने के साथ साथ मतदान प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर अधिकारी, कर्मचारी को निष्पक्ष रहना है और निष्पक्ष दिखना भी है। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्र की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट की जांच, मॉक पोल, मतदान सामग्री प्राप्त करना, मिलान करना व मतदान सामग्री की जांच करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कर्मियों को सामग्री प्राप्त करने में बरतने वाली सावधानियां, बूथ पर बैठने की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, सील करने की प्रक्रिया, सभी तरह के मतदान में प्रयुक्त, अनप्रयुक्त पेपर सील करने का तरीका, पीओ के कार्य दायित्व के बारे में समग्रता से बताया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार एक मार्च को बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंतिम रिहर्सल उपरांत पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए भेजा जाएगा
इस बीच मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार, कमलजीत सिंह, संदीप रोहिल्ला व मंजीत सिंह ने अधिकारियों को ईवीएम हैंडलिंग प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में अपनाए जाने वाले सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसीपी अनिल कुमार,डीआईओ अमित बंसल,नगरपालिका सचिव ललित गोयल सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।