विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा बेरी नगर पालिका के आम चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने हेतु सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए एचसीएस अधिकारी सतेंद्र दुहन को सामान्य पर्यवेक्षक व एचपीएस अधिकारी विजय सिंह को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दोनों अधिकारियों ने पर्यवेक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। आमजन, मतदाता, प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की अवहेलना से संबंधित शिकायत या मतदान प्रतिशत बढ़ाने आदि से संबंधित अपने सुझाव अनुसार सामान्य पर्यवेक्षक के समक्ष रख सकते हैं। सामान्य पर्यवेक्षक सतेंद्र दुहन एचसीएस से मोबाइल नंबर 9899125000 व पुलिस पर्यवेक्षक विजय सिंह एचपीएस से 9416107085 संपर्क किया जा सकता है।