पक्षियों की प्यास बुझाने वक्ता मंच ने निशुल्क सकोरे वितरित किये

रायपुर l इस भीषण गर्मी में पक्षियों हेतु दाना पानी रखने हेतु प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा नि:शुल्क सकोरा ( मिट्टी के पात्र) का वितरण कार्य राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जारी है lइस क्रम में आज रायपुर नगर निगम मुख्यालय (व्हाईट हाऊस) के सामने स्थित निगम गार्डन में आने जानेवाले नागरिकों को सकोरे वितरित किये गये तथा उनसे चिड़ियों हेतु अपने घर या कार्यालयों की छत/आंगन/बालकनी में दाना व पानी का प्रबंध करने का अनुरोध किया गया l आज इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, छत्रसिंह बच्छावत, डॉ श्रीमती कमल वर्मा, गोपा शर्मा, उर्मिला देवी, विवेक कुमार मिश्रा, धनेश्वरी साहू, ज्योति शुक्ला, आशीष शुक्ला, मानसी शर्मा, शिवानी मैत्रा,शोभा शर्मा,मिनेश कुमार साहू, लोकनाथ साहू “ललकार “, नूपुर कुमार साहू, हेमलाल पटेल, राजू छत्तीसगढ़िया, डॉ इंद्रदेव यदु,हरिशंकर सोनी सहित राजधानी के प्रबुद्धजन बडी संख्या में उपस्थित रहे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मंच द्वारा प्रदेश भर में पूरे ग्रीष्म ऋतु के दौरान सकोरा वितरण का कार्य जारी रखा जायेगा l उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की भूमिका महत्वपूर्ण है l इनकी कम होती संख्या मानव जीवन को भी प्रभावित करेगी l पक्षियों को बचाने के संकल्प के साथ विगत अनेक वर्षों से वक्ता मंच की यह मुहिम जारी है l पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रत्येक व्यक्ति को पक्षियों के लिये दाना- पानी की व्यवस्था करनी चाहिये lकुछ वर्षों पूर्व तक हम घरों के आसपास आसानी से चिड़ियों की चहचहाहट सुन सकते थे l लेकिन यदि आज हमारे आसपास इन चिड़ियों की आवाज सुनाई नही दे रही है तो यह खतरनाक और असुरक्षित पर्यावरण के संकेत है l वक्ता मंच द्वारा समस्त प्रदेशवासियों से इस अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है l

राजेश पराते
अध्यक्ष
मो:9827928850

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *