पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर झज्जर पुलिस ने कसा शिकंजा

बीते एक सप्ताह के दौरान पटाखा बजाने वाली 16 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान व 07 इंपाउंड काबु

एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार बुलट पटाखा मोटरसाइकिलों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस व यातायात पुलिस झज्जर की विभिन्न टीमों द्वारा विशेष मुहिम के तहत कार्रवाई करके पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को काबू करके उनके चालान करने का अभियान चलाया जा रहा है। पटाखे बजाकर दहशत फैलाने के मामलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा सभी थाना प्रबंधको व यातायात पुलिस झज्जर को बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों की धरपकड़ के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। विशेष मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में पटाखे बजाते हुए बुलेट मोटरसाइकिलों को काबू करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। गली मोहल्लों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, सार्वजनिक सड़कों, चौक चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करके मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं। मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलवा कर दहशत फैलाने की नियत से पटाखे बजाए या नियमों की अवहेलना करके वाहनों पर काली फिल्म लगवाई तो पुलिस द्वारा तुरंत सख्त एक्शन लिया जाएगा। झज्जर पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा व सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले मोटरसाइकिल चालकों तथा काली फिल्म लगे वाहनों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के संबंध में झज्जर यातायात पुलिस के अलावा सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। झज्जर पुलिस द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। विशेष अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जानबूझकर साइलेंसर बदलवा कर पटाखा बजाने वाले मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए झज्जर यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता एवं चैकिंग अभियान चलाया गया है। विशेष अभियान के तहत पुलिस की विभिन्न टीमें अपने-अपने निर्धारित एरिया में यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं। जानबूझकर नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस टीमों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियान के तहत विशेष रूप से पटाखा बजाने वाली मोटरसाइकिलों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए अभियान के तहत बीते एक सप्ताह के दौरान झज्जर यातायात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान व अनेक वाहन इम्पाउंड किए गए। पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले मार्गो व बाजारों में बुलेट पटाखा बाइकों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के मद्देनजर पुलिस विभिन्न टीमों द्वारा विशेष रुप से कड़ी निगाह रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस व जिला के सभी थाना प्रबंधको को सरेराह पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालको को काबू करके उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए गए थे। आमजन से भी बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने व पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। झज्जर जिले का कोई भी नागरिक पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर किसी भी थाना प्रबंधक या पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पटाखा बजाते बुलेट बाइकों को इंपाउंड करने के साथ-साथ बाइकों के साइलेंसर में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मोटरसाइकिल के मिस्त्रियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए गए हैं। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान पैनी नजर रखते हुए बीते एक सप्ताह की अवधि के दौरान साइलेंसर बदलवा कर पटाखा बजाते व नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 16 बुलेट मोटरसाइकिलों का चालान किया गया। जिनमें से 07 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया गया। चालान व इंपाउंड की गई बुलेट मोटरसाइकिलों पर हजारों रुपए का जुर्माना किया गया। पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ने तथा नियम विरुद्ध प्रेशर होरन बजाने व काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान सख्ती के साथ लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *