विशेष संवाददाता चिमन लाल
वारदात में प्रयोग चाकू और ईट बरामद
बहादुरगढ़
बीते दिन धर्म बिहार बहादुरगढ़ में एक किराए के मकान में रह रहे उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर ने बताया कि मृतक के भाई राघवेंद्र सिंह निवासी उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अभी गांव सूरजपुर नोएडा उत्तर प्रदेश में रहता है। उसका बड़ा भाई भानु प्रताप बहादुरगढ़ में किराए पर रहता है उसके छोटे भाई ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि बड़े भाई को चोट लगी हुई है जिस सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई बैड पर मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके सिर और गले पर काफी चोट लगी हुई है। जब इस बारे में उसने अपनी भाभी से पूछा तो उसने बताया की मृतक भानु प्रताप कई दिनों से उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था। इसी लड़ाई झगड़े की रंजिश मे उसने चाकू और ईट मार कर उसकी हत्या कर दी। शिकायत पर थाना शहर बहादुरगढ़ में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार और उसकी टीम में तैनात महिला ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसे माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला ने अपने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले के दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।