बहादुरगढ़
थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत गांव लड़रावण में एक परचून की दुकानों से चोरी के मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा तीन आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सुभाष निवासी लडरावण ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपने मकान में ही परचून की दुकान कर रखी है। किसी ने 17 जून 2023 की रात को उसकी दुकान का शटर उठाकर दुकान से जरूरी कागजात और 10 हजार रुपए चोरी कर लिए। जब उसने अपने पड़ोसी अमित कुमार के सीसीटीवी कैमरे में देखा तो तीन व्यक्ति चोरी की वारदात करते दिखाई दिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात उप निरीक्षक आजाद सिंह की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को काबु किया गया।पकड़े गये आरोपियों की पहचान योगेश व मिंटू दोनो निवासी कुतुबगढ़ दिल्ली तथा सुभाष निवासी लडरावण के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व चुराई गई नकदी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।