पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने दिया अल्टीमेटम 1 महीने में तैयार हो फ्लाईओवर, अगर अब हुई देरी तो नपेंगे अफसर

एक्शन में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी- सराय काले खां T-जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर अधिकारीयों को लगाईं फटकार

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सोमवार सुबह सराय काले खां टी-जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर का निरीक्षण किया| यहाँ निर्माण कार्य में एक महीने की देरी पर उन्होंने अधिकारीयों को फटकार लगाई और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बचा हुआ काम 1 महीने में पूरा किया जाए वर्ना अधिकारी एक्शन के लिए तैयार रहे| उन्होंने कहा कि ये फ्लाईओवर सराय काले खां जंक्शन और रिंग रोड को जाम-मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रोजेक्ट है| ऐसे में इसके निर्माण में आगे कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी| साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि बचे हुए काम को तेजी के साथ पूरा किया जाये और उन्हें रोजाना इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपी जाए| 

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि, अरविन्द केजरीवाल सरकार में इतने अहम् प्रोजेक्ट्स को लेकर देरी बर्दाश्त नहीं है| उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि आगे फ्लाईओवर निर्माण में कोई भी देरी ये कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| इसलिए नए निर्धारित टाइमलाइन पर काम पूरा करने के लिए हर जरुरी कदम उठाये जाये और समय रहते काम को पूरा किया जाये| और इस फ्लाईओवर को जनता को समर्पित किया जाए| 

निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति को साझा करते हुए अधिकारीयों ने कहा कि निर्माण कार्य 90% से ज्यादा पूरा हो चूका है| फ्लाईओवर के एक हिस्से के कारण निर्माण कार्य में देरी आई है लेकिन जल्द उस हिस्से का काम भी पूरा कर लिया जायेगा और सितम्बर में इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा| 

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि सराय काले खां ट्रैफिक के हिसाब से दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है और आने वाले समय में यहां ट्रैफिक का लोड और ज्यादा बढ़ेगा क्योंकि यहां पहले से ही रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन व अन्तर्राज्यीय बस अड्डा मौजूद है तथा यहां रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बन रहा है| जिससे सराय काले खां एक ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होगा| ऐसे में यहां ट्रैफिक को सुचारू बना रहे इस दिशा में ये फ्लाईओवर बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है| 

बता दे कि केजरीवाल सरकार सराय काले खां टी-जंक्शन को जाममुक्त बनाने के लिए यहाँ एक फ्लाईओवर का निर्माण करवा रही है| आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाहनों के लिए बनाया जा रहे  643 मीटर लम्बे 3 लेन का ये फ्लाईओवर रिंग रोड पर स्थित सराय काले खां टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाएगा और इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और ईंधन की खपत भी कम होगी| फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर यातायात सुगम होगा और यहाँ रोजाना आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाले लाखों वाहनों को फायदा मिलेगा| वर्तमान में यहां आश्रम से आईटीओ की ओर जाने वाले यातायात के लिए  मौजूदा फ्लाईओवर है लेकिन इसके विपरीत दिशा से आईटीओ से आश्रम की ओर जाने वाले यातायात को यहां टी-जंक्शन पर रेड-लाइट पर रुकना होता है जिससे यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है| 643 मीटर लम्बे 3 लेन के इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद यात्रियों को इस जाम से निजात मिलेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *