उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस इन दिनों खास चर्चाओं में है। अभी हाल ही में करोड़ों रुपए के डकैती कांड में 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त हुए कुछ ही दिन हुए, कि एक और पुलिसकर्मी ने करनामा कर दिया।
इस कारनामे से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कब किरकिरी हो रही है। मामला वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र का है, जहां थाने पर तैनात सिपाही का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वरारल हो रहा है। ऑडियो में त्रिलोकी भारद्वाज नामक पुलिस का जवान एक युवती से देहव्यापार के लिए कस्टमर की डील कर है। यही नही इस दौरान पकड़े जाने पर पुलिस का रौब भी झाड़ रहा है।
युवती को एक रात के 3 हजार दिलवा रहा था पुलिसकर्मी
वायरल हो रहे ऑडियो में पुलिस का जवान रात को युवती को बुला रहा है और इसके एवज में कस्टमर से 3 हजार दिलवाने का बात कह रहा है। जब युवती रात को जाने से असमर्थता जताती है, तो पुलिसकर्मी रात को ऑटो भेजने की पेशकश करता है। वही जब बातो ही बातो में कोई दिक्कत होने की बात युवती कहती, तब पुलिसकर्मी अपनी पुलिसिया रौब झाड़ते हुए कहता कि “कोई दिक्कत होगा तो मैं छुड़वा दूंगा, पुलिस में ऐसे ही काम थोड़े करता हूं.” करीब 1 मिनट 26 सेकेंड का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, वाराणसी पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।
पुलिस ने जांच को आरोपी पुलिसकर्मी को किया निलंबित
वाराणसी के सारनाथ के पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसकी जांच शुरू करवाई। पुलिस विभाग की धूमिल हो रही छवि को देखते हुए वरुणा जोन के डीसीपी अमित कुमार ने जांच में पाया कि ऑडियो में हो रही बात सही है। वायरल हो रहे ऑडियो में सारनाथ थाना पर तैनात 2021 बैच का सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज के होने की बात सामने आई। ऐसे में डीसीपी अमित कुमार ने उक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।