झज्जर
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को गांव दादरी तोए में पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राजकीय स्कूल गांव दादरी तोए में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरपंच सुनील कुमार व बड़ी संख्या में गांव दादरी तोए के निवासी मौजूद रहे। का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन व जिला के अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों और शहीदों को याद करने के साथ पंच प्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मौजूद एसपी डॉ अर्पित जैन ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम में मौजूद सभी को देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने व देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आजादी के लिए बलिदान देने वाले शुरवीरों को श्रद्धांजलि व पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेकर शहीदों को नमन किया गया। शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया है। जिसके तहत देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्र प्रेम को समर्पित है। देश के शहीदों के अमूल्य बलिदान के बलबूते हमें आजादी मिली है। जिसके लिए हर भारतीय को देश के वीरों पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी अपने देश के प्रति एकता, अखंडता, आपसी तालमेल, भाईचारे का परिचय देते हुए देश भक्ति की मिसाइल कायम करें। आजादी के अमृत महोत्सव “मेरी माटी मेरा देश” के संबंध में ली गई पंच प्रण की प्रतिज्ञा का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति व सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।