पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त हुये पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ की बैठक

विशेष संवाददाता चिमन लाल

अधिकारियों/कर्मचारियों की सुनी समस्याएं, मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निवारण करने के दिए आदेश

रोहतक

पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री नरेंद्र बिजारणिया ने बुधवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में स्थित सभागार मे पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री वाई. वी. आर. शशि शेखर भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को मौके पर ही निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस भी पुलिस अधिकारी को विभागीय या पारिवारिक समस्या है तो वह किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में आकर मिल सकते है। उनकी समस्या का हल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को अगर किसी प्रकार की कोई चिकित्सा सुविधा की जरूरत पडती है तो वह पुलिस लाइन अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट हरेन्द्र से संपर्क करें। हरेन्द्र द्वारा उपलब्ध बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त उनके मेडिकल बिल भी कम समय में पास करवाए जाएगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला रोहतक को अपराध मुक्त व नशा मुक्त बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। अपराध को रोकने में पुलिस को सूचना दे। सभी को अपनी सेहत का ध्यान रखने व नियमित रुप से योगा करने बारे कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस लाइन मे नियमित रुप से होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर मे अपना हेल्थ चेकअप कराये। अपने आसपास आमजन को साइबर अपराध व नशे के खिलाफ जागरूक करे। सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें तथा समाज के उत्थान में योगदान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *