पुलिस आयुक्त झज्जर बी सतीश बालन ने किया थाना सदर झज्जर का औचक निरीक्षण

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन आईपीएस ने सोमवार को थाना सदर झज्जर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के भवन परिसर में की गई व्यवस्थाओं, जवानों के रहन-सहन व रसोई तथा स्वच्छता इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबन्धक को थाना के रिकॉर्ड व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा थाना प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना में बिजली, पीने का स्वच्छ पानी तथा जवानों के लिए रहने व मैस इत्यादि की व्यवस्थाओं को सुचारू व दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रबंधक व थाना में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनहित का कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मुनासिब कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रबंधक को थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौतरफा निगरानी रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित आरोपियों/दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थाना के औचक निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। उनकी शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोषियों को पड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करें l बैठक के दौरान सख्त लहजे में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी l थाने में अपनी शिकायत लेकर आए शिकायतकर्ताओं से भी उन्होंने बातचीत की l थाना के निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन, पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ,एसीपी अनिल कुमार, थाना प्रबंधक प्रशिक्षु आईपीएस फैसल खान, चौकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक रीना व थाना के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *