पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने गांव आसौदा में खेल के दौरान युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान

वरिष्ठ पत्रकार चिमन सिंह

बहादुरगढ

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत गांव आसौदा में मौजिज व्यक्तियों और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल कूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा जागरूक किया गया। गांव आसौदा में दादा बुढा के मेले के दौरान होने वाली कुश्ती में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जिनका वहां पहुंचने पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने भारी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों, नौजवानों और मौजूद खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है | पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है। इसके बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं। जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए, नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और खेल रहे युवाओ व आमजन को नशे के खिलाफ भी एक कमेटी बनाने के लिए प्रेरित किया और अपील करते हुए कहा कि युवा देश की शान है।

हमारी लड़ाई नशा सप्लायर से है, नशा करने वाला अगर नशा छोड़ना चाहे तो पुलिस करेगी उसकी सहायता:-
पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहा कि हमारी लड़ाई नशा सप्लायर से है, अगर कोई नशा करने वाला व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो पुलिस के द्वारा उसकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी। समाज से नशे को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। आप सभी के सहयोग से ही हम नशे को समाज से दूर कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ी को एक नशा मुक्ति और अपराध मुक्त वातावरण दे सकते हैं। इसके लिए आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। अगर आप हमें नशा बेचने और सप्लाई करने वालो की जानकारी देंगे तो आपका नाम पता गुप्त रखते हुए आपकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि नशा सप्लायर की जगह समाज में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे हैं। इस दौरान अत्तर प्रधान, महेंद्र प्रधान, दर्शन प्रधान, उदय सिंह प्रधान, कृष्ण प्रधान, रविंद्र प्रधान, दयानंद भूतपूर्व चेयरमैन, सत्यवान चेयरमैन, केडी चेयरमैन, बबला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *