वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
उद्यमियों की समस्याओ के निवारण व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किया विचार विमर्श
झज्जर
वीरवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस झज्जर में औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का भी अनुरोध किया गया। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए उधमियों से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा झज्जर व बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं बारे पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर झज्जर श्री बी सतीश बालन ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने उद्यमियों से औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर विचार विमर्श किया गया। त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 क्षेत्र में लगातार 24 घंटे मौजूद है। बैठक में मौजूद कमिश्नर बी सतीश बालन ने उद्यमियों से कहा कि प्रत्येक एंट्री पॉइंट व चौक चौराहों तथा सर्विस रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र में गश्त भी बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक इंडस्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों की पुलिस सत्यापन कराएं तथा यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए और जो कर्मचारी कंपनी में आते हैं उनको यातायात के नियमों की पालना करने करवाने बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन की मुख्य मौजूदगी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर दीपक सहारन, पुलिस उपायुक्त झज्जर श्री लोगेश कुमार, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा व बीसीसीआई अध्यक्ष जग्गा, वाइस चेयरमैन नरेंद्र छिक्कारा, वाइस चेयरमैन सोनी, एक्स चेयरमैन अशोक रेड्ड, नरेंद्र गुप्ता, नीरज चतुर्वेदी, राजवीर मलिक एनटीपीसी के. श्रीलता, राकेश शर्मा, श्री जीबी राव सीईओ, एपीसीपीएल राकेश शर्मा व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।