पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विद्यार्थियों व आमजन को यातायात नियमों व साइबर अपराधों बारे किया जागरूक

बहादुरगढ़

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। सड़क सुरक्षा नियमों व साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक व अन्य स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आमजन को ऑनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला के अलग-अलग स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों तथा आम लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम के तहत शनिवार को जिला के बहादुरगढ़ क्षेत्र में स्थित सेंट स्टीफन इंडियन स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल तथा एक फुटवियर कंपनी एमआईई बहादुरगढ़ व अन्य स्थानों पर अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, फैक्ट्री के कर्मचारियों व आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले ठगी के तौर-तरीकों तथा उनसे बचाव व सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां रखने तथा नशा के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा स्कूल की छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी जागरूक किया गया।
विशेष जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विद्यार्थियों व अन्य लोगों को किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या OTP इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने , किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करने, लोन के संबंध में कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करना तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उपरोक्त के अलावा अनजान नम्बर से आई व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव नही करने। फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करने। अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना करने बारे बतलाया गया। साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। यातायात नियमों का पालन करने व साइबर क्राइम से सुरक्षा बारे विद्यार्थियों तथा आम लोगों को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *