पुलिस प्रशिक्षण परिसर में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए होंगे अलग-अलग कार्य : अशोक कुमार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

रोहतक,

सुनारियां स्थित पुलिस प्रशिक्षण परिसर में पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में सी-स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिसर की विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में नव प्रशिक्षुओं एवं अधिकारियों की कल्याण, स्वच्छता एवं जीवन-यापन संबंधी परिस्थितियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु परिसर में बड़े क्षमता वाले वाटर प्यूरीफायर की स्थापना के निर्देश दिए गए, जिससे नव प्रशिक्षुओं एवं अधिकारियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा वाहन पार्किंग व्यवस्था का सुधार करने के निर्देश दिए गए। परिसर में सुगम यातायात और अनुशासित व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्धारित पार्किंग स्थलों की पहचान व सीमांकन के निर्देश दिए गए ताकि अव्यवस्था एवं भीड़भाड़ को रोका जा सके। क्वार्टरों में स्वच्छता एवं रखरखाव रखने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। आवासीय क्वार्टरों में नियमित सफाई, कचरा निपटान, बिजली और प्लंबिंग मरम्मत के लिए विशेष स्टाफ नियुक्त किया जाएगा। इसके अंतर्गत: रोज़मर्रा की सफाई और कूड़ा उठान, बिजली व प्लंबिंग संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान, स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त रखरखाव स्टाफ की तैनाती करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हर आवासीय ब्लॉक में समर्पित कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, जो दैनिक समस्याओं की निगरानी करेंगे और उन्हें संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। बैठक में कहा गया उपरोक्त निर्णयों का उद्देश्य परिसर में बेहतर जीवनशैली, अनुशासन एवं कार्यक्षमता को बढ़ाना है। आईजीपी अशोक कुमार ने जोर देकर कहा कि ऐसे कल्याणकारी उपाय प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कर्मचारियों के मनोबल में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *