पुलिस लाइन झज्जर में जवानों ने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

झज्जर पुलिस के जवानों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस लाइन के क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस लाइन प्रबंधक निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों द्वारा उनकी नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया गया। लाइन प्रबंधक निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि भूमि की उर्वरता बनाए रखने, तापमान नियंत्रण और वर्षा चक्र को संतुलित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। वृक्ष हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। जिससे तनाव कम होता है और स्वास्थ्य बेहतर होता है। पेड़ मिट्टी में नमी बनाए रखते हैं और जलधाराओं को पुनः भरते हैं, जिससे जल संरक्षण होता है‌।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण से निपटने का सबसे प्रभावी माध्यम वृक्षारोपण है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाने चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। यह कदम न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी के लिए लाभकारी होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस लाइन के कर्मचारी भी मौजूद रहे और सभी ने पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को साझा करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *