झज्जर :
झज्जर जिला में सभी पैट्रोल पम्पों की सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को जिला के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की एक बैठक का आयोजन लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया। जिला में पैट्रोल पम्पों पर किए गए सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए बैठक में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने सभी पैट्रोल पंप संचालकों से रूबरू होते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का आह्वान किया। झज्जर जिला में किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना ना हो इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक में सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरा, अलार्म सिस्टम तथा सुरक्षा गार्ड की तैनाती को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। पेट्रोल पंप संचालकों के साथ साथ जिला के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को भी पेट्रोल पंपो की सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश देते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि जिला के प्रत्येक पेट्रोल पंप की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा व अलार्म सिस्टम को दुरुस्त करने तथा सुरक्षा गार्ड की तैनाती को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताकि भविष्य में पैट्रोल पम्प पर किसी प्रकार की आपराधिक वारदात को होने से रोका जा सके। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला झज्जर में स्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। जिनमें सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त इंफ्रारेड कैमरे भी लगवाए जाएं। किसी भी पेट्रोल पंप पर रात के समय कैश ना रखा जाए। किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना अथवा आकस्मिक पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर कॉल की जाए। ताकि जल्द से जल्द पुलिस सहायता उपलब्ध हो सके। जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को भी पेट्रोल पम्पों पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में बड़ी संख्या में पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहे।