प्रतिबंधित गोलियों के साथ दो आरोपी काबु, 115 पत्ते नशीली गोलियां बरामद

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 1150 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ काबू किया गया। थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी एमआईई के एरिया से दो आरोपियो को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी एमआईई की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके दो आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है। मादक एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को नशीली दवाइयों के साथ काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी एमआईई में तैनात सहायक उपनिरीक्षक जलबीर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम चौकी के एरिया में तैनात थी। गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियो को टिकरी बॉर्डर के पास से काबू किया गया। पकड़े गये आरोपियो के पास नशीली दवाइयां होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति से 90 पत्ते व दूसरे के कब्जे से 25 पत्ते नशीली गोलियां बरामद हुई। प्रत्येक पत्ते में 10 नशीली गोलियां थी। दोनों आरोपियों से बरामद 115 पत्ते (115 x 10 = 1150) गोलियों बारे ड्रग इंस्पेक्टर से राय के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बरामद गोलियों को नशीली व प्रतिबंधित बताया। पकड़े गए दोनों आरोपियो की पहचान जगसीर व खुशप्रीत दोनों निवासी जिला बठिंडा पंजाब के तौर पर की गई। नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *