प्रेमिका के द्व्रारा प्रेमी के लिंग को काटने की रूह कपा देने वाली घटना

पिछले एक दो दिन से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ये खबर एक प्रेमिका के द्व्रारा प्रेमी के लिंग को काटने की है। दरअसल, डॉक्टर लड़की और पार्षद का पिछले कुछ सालों से अफेयर चल रहा था।

इस दौरान लड़की लगातार उससे शादी करने के लिए बोल रही थी, लेकिन पार्षद प्रेमी नहीं मान रहा था। जिसको लेकर प्रेमिका को भयंकर गुस्सा आ गया और उसने सभी हदें पार करते हुए अपने प्रेमी का लिंग काटकर टॉयलेट में फ्लश कर दिया। ये घटना बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाने की बताई जा रही है। घटना के बाद महिला पुलिस की गिरफ्त में है।

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, प्रेमिका फोन पर बात रह रही है और अस्पताल ले जाने के लिए बोल रही है, वीडियो में वो खून से लथपथ प्रेमी को भी दिखा रही है। इस दौरान वो कबूल कर रही है कि, मैंने शादी करने की धमकी भी दी थी। आज हमारी शादी होनी थी मैनें हाथों में महंदी लगाई लेकिन ये नहीं आया, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया।

वीडियो में प्रेमिका दर्द से तड़पते प्रेमी से बोल रही है कि, मैंने बोला था ना साथ निभाउंगी, क्यों शादी नहीं किया? इस दौरान वो ये भी कह रही है कि, मेरा सबकुछ बर्बाद कर दिया मेरा परिवार अलग कर दिया, सबसे रिश्ता तोड़ चुकी हूं। इसके साथ वो अपने प्रेमी को दोगला बताते हुए बोल रही है कि, जब तुम मेरे नहीं हो सकते हो तो मैं किसी और का नहीं छोड़ूंगी। इस दौरान प्रेमी काफी दर्द से तड़प रहा है। वीडियो में प्रेमिका उसे पकड़कर गले भी लगा रही है।

इस घटना के वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट पर 2 जुलाई को शेयर किया गया है। इस पर अब तक 11 लाख व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही लोग कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि, डॉक्टर से प्यार नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *