झज्जर
गांव डाबला निवासी एक व्यक्ति से धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले की साजिश करने के मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि अनुप निवासी गांव डावला जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2023 को उसके मोबाईल पर एक नंबर से फोन आया कि वह कपिल का शुटर बोल रहा है। उसने 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और ना देने की सुरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। थाना में तैनात सहायक उपनिरीक्षक कुलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान मनदीप उर्फ बबलू व प्रिंस उर्फ आशू दोनों निवासी गांव डावला के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियो ने पूछताछ में उपरोक्त मामले के षड्यंत्र का खुलासा किया। जिसके पश्चात उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए मामले की साजिश करने के वांछित आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य अपराधिक मामले में हिसार जेल में बंद आरोपी रवि उर्फ भोला निवासी झज्जर शहर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने फिरौती मांगने के आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा किया। पूछताछ के पश्चात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।