झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि राकेश निवासी मोहनबाड़ी ने शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 21 जुलाई 2023 को अपने घर पर था। उसके फोन पर फोन आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को संदीप नोगावा बतलाया। 15/20 मिनट बाद एक गाड़ी आई जिसमें संदीप निवासी नौगांवा उतरकर मेरे पास आया। गाड़ी में दो तीन लड़के और बैठे थे। संदीप ने कहा पुलिस ने मेरे को गिरफ्तार किया था। वो तुमने कराया था, उस केस में तीन लाख रुपए खर्च हो गए हैं। वह सभी रुपए मेरे को देने पड़ेंगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो जान से मारने की धमकी देकर अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को काबु किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ अन्ना निवासी खातीवास जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। इस मामले के तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए मामले के चौथे आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ छह अन्य अपराधिक मामले पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।