बम बनाने में एक्सपर्ट, कई हत्याओं में शामिल गुड्डू बमबाज प्रयागराज से गिरफ्तार

अलग-अलग आपराधिक मामलों में दिल्ली पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला हत्या जबकि दूसरा मामला लूटपाट का है. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.

शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना अंतर्गत सीबीडी ग्राउंड में हुई बस क्लीनर की हत्या में शामिल फरार आरोपी गुड्डू बमबाज को दिल्ली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के मणि पासी गैंग का सदस्य रह चुका है वह बम बनाने में एक्सपर्ट है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष(58) के तौर पर हुई है. इस मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

डीसीपी ने रोहित मीना ने बताया कि 8 मार्च को सीबीडी ग्राउंड में बस क्लीनर की हत्या कर दी गई थी. बस के पास ही क्लिनर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. मामले की जांच के दौरान आरोपी नबी मोहम्मद गिरफ्तार कर लिया गया था. उससे पूछताछ के दौरान एक और अज्ञात व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई, जिसे स्थानीय लोग बाबा नाम से जानते थे. मामलों के वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम शाहदरा जिले की विशेष स्टाफ की टीम को दिया गया.

पूछताछ में नबी मोहम्मद ने कहा कि उसने बाबा को रेलवे स्टेशन पर ही छोड़ दिया और उसे बाबा का नाम नहीं पता है. उसने कहा कि बाबा पहले किसी हत्या के मामले में भी शामिल था. इसके अलावा आरोपी का कोई फोन नंबर नहीं था, जिससे आरोपियों का पता लगाना बहुत मुश्किल हो गया. टीम ने बाबा का विवरण पितौरा के पड़ोसी पुलिस स्टेशन से लिया, आपराधिक रिकॉर्ड के माध्यम से व्यापक तलाशी ली और कुछ सुराग प्राप्त किए. उन सुरागों पर काम करते हुए स्पेशल स्टाफ टीम ने आरोपी संतोष कुमार उर्फ गुड्डू बमबाज को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया.

उसने खुलासा किया कि वह बम बनाने में एक्सपर्ट है और वर्ष 2000 में आंनद विहार इलाके में उसने बम से एक शख्स की हत्या की थी. उस मामले में वह वह काफी समय तक जेल में रहा था. आरोपी ने आगे खुलासा किया कि नबी मोहम्मद उसका गुरु है और 8 मार्च को उसने और नबी से मोहित की हत्या कर दी थी. उसने आगे खुलासा किया कि वह यूपी के इलाहाबाद में मणि पासी गैंग का सदस्य था. उसने गैंग में हाथ से बने बम बनाना सीखा. वह गिरोह के सदस्यों के बीच “गुड्डू बम बाज” के नाम से प्रसिद्ध था. मनी पासी गैंग के खत्म होने के बाद वह दिल्ली आ गया और थाना आनंद विहार के इलाके में रहने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *