बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो व्यक्तियों के पत्ते की तलाश

बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ शहर निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो व्यक्तियों के निवास स्थान व पत्ते को तलाशने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ के कार्यवाहक थाना प्रबंधक उपनिरीक्षक करण सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ शहर निवासी एक व्यक्ति की जुलाई 2008 में हत्या की वारदात हुई थी। उपरोक्त मामले से संबंधित दो व्यक्तियों मदन उर्फ माडी पुत्र चन्द्र उर्फ रामा निवासी भक्तो वाला मौहल्ला बहादुरगढ़ व राजू उर्फ चन्द्रभान पुत्र सरदारे निवासी ओल्ड आर्य नगर रोहतक के खिलाफ मामला माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में SLP NO. 2962 OF 2019 VS मदन उर्फ माडी पुत्र चन्द्र उर्फ रामा निवासी भक्तो वाला मौहल्ला बहादुरगढ़ व राजू उर्फ चन्द्रभान पुत्र सरदारे निवासी ओल्ड आर्य नगर रोहतक के खिलाफ मामला लम्बित है। जो उपरोक्त दोनो व्यक्ति पहले दिए हुए पत्ते पर नहीं मिले और ना ही उनसे कोई संपर्क हो पाया है। जिस किसी व्यक्ति को भी उपरोक्त दोनों बारे कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचित करें। ताकि उपरोक्त दोनो को भी यह सुचित किया जा सके कि वे जहां कहीं पर भी रह रहे हैं, अपना पता दिनांक 10.03.2023 से पहले थाना शहर बहादुरगढ़ में दें। यह अत्यंत जरुरी सुचना है। उपरोक्त के संबंध में कोई भी जानकारी डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार के मोबाइल नंबर 8930500602 या थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ के मोबाइल नंबर 8930500609 पर दी जा सकती है। आमजन से उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के संबंध में पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *