विशेष संवाददाता चिमन लाल
बादली
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बादली सतीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बीसी (बी) / पिछड़ा वर्ग के लिए ग्राम पंचायत बादली का एक वार्ड आरक्षण किया जाएगा। इसके लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स की प्रक्रिया 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व आदेशों के तहत यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति 17 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बादली के कार्यालय में उपस्थित होकर ड्रॉ प्रक्रिया को देख सकते हैं।