विशेष संवाददाता चिमन लाल
बादली (झज्जर)
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) बादली सतीश यादव ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत समिति के उप चुनाव 2025 हेतु दिनांक 12.09.2024 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके तहत खंड बादली की ग्राम पंचायत बादली, एमपी माजरा, फैजाबाद, देशलपुर व लगरपुर की वार्ड वाइज मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त ग्राम पंचायतों की नियमानुसार वार्ड वाइज प्रारंभिक मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया है। यह ड्राफ्ट सूची निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल सांय 4 बजे तक दावे/आपत्तियां केवल लिखित रूप में संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती हैं। निर्धारित तिथि व समय पश्चात कोई दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।