बीते तीन माह के दौरान अवैध हथियारों के साथ 40 आरोपी काबू, आरोपियों से 25 अवैध हथियार सहित 44 कारतूस बरामद

विशेष संवाददाता चिमन लाल

सट्टा खाईवाली के मामलों में 29 आरोपी काबू, आरोपियों से 177790 रूपये बरामद

झज्जर

आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा अवैध असलाह रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त झज्जर श्री बी सतीश बालन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले 03 माह के दौरान जिला के अलग-अलग स्थानों पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 28 मामले दर्ज करके 40 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई। पुलिस आयुक्त के कुशल नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार रखने वालों तथा नाजायज हथियार खरीदने / बेचने के अवैध धंधे व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए जिला के सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी प्रभारियों, एंटी नारकोटिक सेल, अपराध जांच शाखा झज्जर व स्पेशल स्टाफ झज्जर के प्रभारियों को विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही भी अमल में लाई गई। विभिन्न टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर असामाजिक, शरारती तत्वों तथा संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए चैकिंग की गई। पीसीआर, राइडर्स की तैनाती तथा चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके कड़ी नजर रखी गई। इस अभियान के तहत 01 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक जिला के अलग-अलग स्थानों पर तैनात पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अवैध हथियार 23 देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, 44 जिंदा कारतूस व दो मैगजीन के साथ 40 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। अवैध असलाह के साथ पिछले तीन माह के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 28 मुकदमे दर्ज करके 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही सट्टा खाईवाली के मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जुआ अधिनियम के तहत आपराधिक मामले दर्ज करके 29 आरोपियों को काबू किया गया। जिनसे 177790 रूपये की बरामदगी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *