बेरी नगरपालिका चुनाव को लेकर 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 8 सुपरवाइजर नियुक्त

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बेरी (झज्जर)

जिलाधीश प्रदीप दहिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16(1) और धारा 17(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेरी नगर पालिका आम निकाय चुनाव 2025 के दृष्टिगत 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व 8 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश अनुसार नगरपालिका चुनाव के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने, मतदान के सुचारू रूप से संचालन और ईवीएम की आवाजाही आदि के उद्देश्य से एसडीएम बेरी रेणुका नांदल को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट व ड्यूटी सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरी नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। यह ड्यूटियां पोलिंग स्टेशन और वार्ड अनुसार लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड 1 से 7 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता अमित गर्ग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है, जबकि सहायक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार को वार्ड 1, 2, 3 के लिए ड्यूटी सुपरवाइजर लगाया गया है। इसी प्रकार सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र दहिया को वार्ड संख्या 4, 5, 6 व 7 के लिए ड्यूटी सुपरवाइजर लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के कार्यकारी अभियंता अनिल रोहिल्ला को वार्ड संख्या 8 से 14 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि आईटीआई मातनहेल के प्राचार्य अनिल कुमार को वार्ड संख्या 8, 9, 10 व 11 के लिए ड्यूटी सुपरवाइजर लगाया गया है। वहीं सहायक प्रोफेसर जितेंद्र सिंह को वार्ड संख्या 12,13 व 14 के लिए ड्यूटी सुपरवाइजर लगाया गया है। डीसी ने बताया कि मिकाडा के कार्यकारी अभियंता मनीष कुमार व जनस्वास्थ्य एव अभ्यंत्रिकी विभाग के एक्सईएन अमन मोर को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखा गया है। इसी प्रकार पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल व बिजली निगम के एसडीओ मोहित यादव व एसडीओ सौरभ कुमार और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आदिश मित्तल को ड्यूटी सुपरवाइजर के रूप में रिजर्व रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *