बेरी में चेयरमैन प्रतिनिधि पर फायर करके जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित बदमाश नवीन उर्फ बाली गिरफ्तार

गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व जघन्य किस्म के अनेक आपराधिक मामले हैं दर्ज

झज्जर

बीती 28 मार्च को बेरी में चेयरमैन प्रतिनिधि देवेंद्र उर्फ बिल्लू व अन्य पर जानलेवा हमला करने के मामले में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए झज्जर की गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ जघन्य किस्म के अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि सुखबीर निवासी बेरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि 28 मार्च 2023 को वह, उसका भाई महावीर और गांव के देवेंद्र व रणजीत उनके मकान के सामने बैठकर बातें कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की कार आई जिससे करीब तीन-चार नौजवान लड़के उतरे जिनके हाथों में हथियार थे। उन लड़कों ने जान से मारने की नियत से फायर करते हुए उन पर गोलियां चलाई। जिसमें देवेंद्र उर्फ बिल्लू, उसका भाई महावीर और पड़ोसी रणजीत को गोलियां लगी। गोमिया लगने से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा मामले के दोषियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों की धरपकड़ के लिए डीएसपी बेरी नरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था। उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसआईटी में शामिल सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। अन्य आपराधिक मामलों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आरोपी एवं बदमाश नवीन उर्फ बाली निवासी गांव सुल्तानपुर डबास दिल्ली को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 09 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
उन्होंने बताया की गिरफ्त में आए बदमाश ने उपरोक्त वारदात के संबंध में खुलासा किया था। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व आपराधिक साजिश के अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्त में आया बदमाश नीरज बवाना आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाउ का सहयोगी है। आरोपी से पूछताछ में उसके अपराधिक गिरोह तथा उपरोक्त वारदात में शामिल अन्य दोषियों के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *