विशेष संवाददाता चिमन लाल
अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के दिए निर्देश
झज्जर
पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने वीरवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस झज्जर में बने कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में बेरी मेला के दौरान अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने के निर्देश देते हुए कहा कि जन आस्था का केंद्र माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालुओं आते है।जिनकी सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए। जन आस्था के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता करके हम अपनी ड्यूटी के साथ-साथ एक बहुत ही पुण्य कार्य भी कर रहे हैं, अगर मेले में आने वाले किसी श्रद्धालुओं का बच्चा गुम हो जाता है या फिर हमें मिलता है तो उसको तुरंत मेले में बने केंद्र खोया पाया पर जाकर अनाउंसमेंट करवाए। जब तक बच्चे के परिजन वहां पर नहीं पहुंचते तब तक महिला कर्मचारी द्वारा बच्चे को अच्छे से संभाला जाए। जेब कतरों, शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखें। बाहर और भीतर वाले मंदिर में ड्यूटी से पहले सभी कर्मचारियों को अच्छे से ब्रीफिंग करें। सभी नाको पर वॉकी-टॉकी सेट होना चाहिए। इसके अलावा पैदल गस्त करने वाले कर्मचारियों के पास भी वाकी-टाकी सेट होना चाहिए ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान चलता रहे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करें। मेले में पटाखे फुलझड़ी, ज्वलनशील पदार्थ पर पूर्णतया रोक रहेगी। रात्रि ड्यूटी के दौरान टॉर्च साथ में रखें इसके अलावा नाको पर फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए। मेले में अपराधिक एवं शरारती तथा असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनको दबोचने के लिए सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाए। मेला में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में विशेष रुप से प्रशिक्षित पुलिस बल की टुकड़ी को आवश्यक साजो सामान सहित बेरी में रिजर्व रखा जाए। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के लिए बेरी में ही अस्थाई पुलिस लाईन बनाई गई है। जिसमे पुलिस कर्मचारियों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है। बेरी मेला क्षेत्र में आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना , श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में होने पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना होने देना , यातायात के आवागमन को सुचारू बनाये रखना , असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए किसी तरह की अव्यवस्था को रोकना तथा हर हाल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखना स्थानीय पुलिस का प्रमुख उदेश्य है। इसके लिए मेला में आने वाले भक्तजनों एवं आमजन से कानुन व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पल आमजन सहित मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा , सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।
क्राइम मीटिंग
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने झज्जर जॉन के सभी थाना प्रबंधकों व क्राइम यूनिट को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें। कोई भी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बचना नहीं चाहिए और आमजान को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले पर सख्ती से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें। थाने की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, अपराधिक गतिविधि में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए अपने खुफिया तंत्र को और मजबूत करें।